Ads Area

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, And 2030.



क्या आप SBC Exports Ltd के आने वाले सालो के Target के बारे में जानना चाहते है। तब आप बिलकुल सभी आर्टिकल पढ़ने आये है। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के बाद आपके SBC Exports Ltd के Share Price Target जो आने वाले साल 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, और 2030 के बारे में सारे संसय समाप्त हो जायेंगे।

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2024

SBC Exports Ltd का Target वो भी 2024 के लिए 30 रूपए से 35 रूपए का है जो आने वाले कुछ महीनो में आसानी प्राप्त हो सकता है। इस Target को निकालने के लिए हमने इसके 1 Day के Time Frame में 100 EMA लगाया तो हमें दिखा की Price बार बार 100 EMA पर Support ले रहा है। 

SBC Exports 1 Day Chart

इस चार्ट में आपको क्लियर दिख रहा है की SBC Exports निचे 100 EMA पर Support ले कर ऊपर के ओर जाना शुरू कर दिया है। अगर यहाँ से ऐसे ही ये ऊपर जाने लगता है तो 2024 के अंत तक 30 रूपए से 35 रूपए तक आसानी से जाता हुआ दिख सकता है।

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2025

SBC Exports के लिए 2025 के Target का Price मात्र 40 रूपए से 45 रूपए का होने वाला है। क्योकि अभी आप देख ही रहे है की इसका Price 23 रूपया के आस पास है और यहाँ से जब 2024 का Target के लिए जब 30 रूपए से 35 रूपए तक जायेगा तो 2025 में थोड़ा शुरूआती समय में Retracement कर सकता है और उसके बाद Price आसानी से 40 रूपए से 45 रूपए तक जा सकता है।

इसी बीच में हम थोड़ा SBC Exports के Basic Fundamental के बारे में जानते है।

Company Essentials: SBC Exports Ltd
  • Market Capitalization: ₹753.65 Crores
  • Enterprise Value: ₹776.17 Crores
  • Number of Shares: 31.75 Crores
  • Price-to-Earnings (P/E) Ratio: 62
  • Price-to-Book (P/B) Ratio: 13.47
  • Face Value: ₹1
  • Dividend Yield: 0.21%
  • Book Value (TTM): ₹1.76
  • Cash: ₹4.24 Crores
  • Debt: ₹26.76 Crores
  • Promoter Holding: 65.91%
  • Earnings Per Share (EPS) (TTM): ₹0.38
  • Sales Growth: 11.83%
  • Return on Equity (ROE): 22.19%
  • Return on Capital Employed (ROCE): 23.67%
  • Profit Growth: 98.27%
ऊपर आपने SBC Exports Ltd के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को जाना। इसे पढ़ने के बाद आप इस कंपनी के बारे में अपना अनुमान लगा सकते है की ये कंपनी कितनी बड़ी है।

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2026

SBC Exports Ltd का Target अगर 2026 के लिए देखे तो 60 रूपए से 65 रूपए के बीच रहेगा। क्योकि 1 Day के Time Frame में जब हम Fibonacci लगाते है तो 1.618 का Label भी इसी Price के आस पास है। 

अब हम SBC Exports Ltd के Share Holding Pattern के बारे में जानते है। 
  • Promoters: 65.91%
  • Public: 34.05%
  • Foreign Institutional Investors (FII): 0.03%
SBC Exports Limited की आधिकारिक रूप से 65.91% हिस्सेदारी है, जबकि 34.05% हिस्सेदारी Public के पास है और केवल 0.03% हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास है।

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2027

वर्ष 2027 के लिए SBC Exports Ltd का Target आसनी से 74 रूपए से 76 रूपए के बीच का हो सकता है। पर इसे प्राप्त करने के लिए कंपनी को आने वाले सालो में अपने Sales को बढ़ाना पड़ेगा।

क्योकि SBC Exports ने हाल में ही 11.83% का revenue growth रिपोर्ट किया है जो की कम है, कंपनी को इसे और बढ़ने की जरुरत है। वही अगर हम इसके profit growth को दखे तो ये ठीक ठाक है जो की 100% का है। 

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2028

SBC Exports Ltd के लिए 2028 का Target Price लगभग 88 रूपए से 90 रूपए का होगा। SBC Exports Ltd एक विशेष उद्यम है जो कई क्षेत्रों में सक्रिय है। उसकी शुरुआत 1991 में कालीन के व्यापार से हुई थी, जिसे महान श्री गणेश प्रसाद गुप्ता ने स्थापित किया था। 2011 में, SBC Exports Limited का गठन हुआ और इसे लेट श्री धीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने संचालित किया। 2020 में, कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में मिस्त्री गोविंदजी गुप्ता को जिम्मेदारियों को सौंपी गई।

कंपनी की प्रारंभिक गतिविधि मिर्जापुर में हाथ से बनाई गई कालीन, कुशन कवर्स, कॉटन क्विल्ट्स और बेडस्प्रेड्स आदि की व्यापारिकता में थी। चार वर्षों के अवधि में, कंपनी ने पूरे उत्तर प्रदेश में एक प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में मान्यता प्राप्त की।

अगर कंपनी इसी प्रकार आगे भी बढ़ती रहती है तो हमारे दिए गए Target से भी ज्यादा का label भी प्राप्त कर सकती है। 

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2029

SBC Exports Ltd का Target 2029 के लिए 110 रूपए से 120 रूपए के बीच रहेगा। कम्पनी के प्रबंधन आने वाले समय में अपने व्यापार को पूरे देश में विस्तारित करने के प्रयास कर रहा है। वर्तमान में कम्पनी का 83% रिवेन्यू दिल्ली से आता है। यदि कम्पनी के प्रबंधन को अपने व्यापार को अन्य राज्यों में भी फैलाने में सफलता मिलती है, तो कम्पनी की बिक्री में व्यापक वृद्धि देखने को मिल सकती है।

SBC Exports Ltd Share Price Target For 2030

अगर हम कम्पनी के Future Target की बात करें तो कम्पनी के फंडामेंटली रिपोर्ट से यह एकअच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कंपनी के अच्छे मैनेजमेंट ने कर्ज बिल्कुल खत्म कर दिया है और कम्पनी अब एक कर्ज मुक्त कम्पनी बन गई है।

SBC Exports Ltd का Target अगर Long Term यानि 2030 के लिए देखे तो 150 रूपए से 160 रूपए के बीच होने वाला है।

कम्पनी के मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों के चलते ही कम्पनी को आईटी सर्विस और Manpower Supply से अच्छा रिवेन्यू आता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी को इस सेगमेंट से 66% का रिवेन्यू आता हुआ दिखाई देता है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए, कम्पनी का लॉन्ग टर्म प्राइस टारगेट अधिक उच्च हो सकता है क्योंकि यह अच्छे फंडामेंटल्स के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्र में वित्तीय संभावनाओं को भी ध्यान में रखती है। इसके साथ ही, कम्पनी की अच्छी व्यवस्था और नियंत्रण उसे उच्च स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद करती है, जिससे वह अपने विभिन्न सेगमेंट्स में रिवेन्यू में वृद्धि कर सकती है।




  • Share Market Free Course

Chapter-25 | Upcoming | Chapter -26 |
| Chapter -27 | Chapter-28 | Chapter -29 |
| Chapter -30 |

Post a Comment

0 Comments

Copyright (c) 2024 XYZ AI All Rights Reserved